Vidyut Jammwal

एक भारतीय मॉडल और अभिनेता जिन पर कारोड़ों लड़कियां मरती है इनकी बॉडी को देखकर हर किसी को होता है कॉमप्लेस, जो अपनी हर फिल्म में करते बेहतरीन स्टंट, मारश्ल आर्ट में भी माहिर। वो एक एक्शन हीरो जिन्हें ‘बॉलीवुड के नए युग के एक्शन हीरो’ के तौर पर जाना गय, वो कोई और नहीं वो हैं विद्युत जामवाल इनका जन्म 10दिसंबर1980 को कानपुर में हिंदू राजपूत परिवार हुआ। लेकिन इनकी परवरिश जम्मू और कश्मीर, में हुई। इन्हें प्यार से फैमली और दोस्त ‘सिंगू’ कहकर बुलाते हैं। उनके पिता एक सेना अधिकारी रहे जिसकी वजह से ये अलग- अलग जगह पर जाकर रहते क्योकि अकसर आर्मी वालों को ट्रांसफर होता रहता है। विद्युत के बचपन में उनके पिता का निधन हो गया। इन्होंने 3 साल की छोटी उम्र में, केरल के पलक्कड़ के एक आश्रम में मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग (कलारीपयट्टू) शुरू किया। उनके पास मार्शल आर्ट में डिग्री है । जामवाल बेहद मुश्किल एक्सरसाइज रुटीन फॉलो करते हैं क्योंकि वो 5 दिन मार्शल आर्ट Training, 2 दिन weight training (6 – 7 घंटे / दिन) करते हैं, जिसमें वार्म-अप,  दौड़ना, पुल-अप, स्क्वैट्स, हैंडस्टैंड वॉक, बॉडी वर्कआउट जिसमें रोमन रिंग, पैरेलल बार और पुश-अप्स शामिल हैं।मार्शल आर्ट्स में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद, वो मॉडलिंग और एक्टिंग की फील्ड में आपना लक आज़माने गए। इसके साथ ही वो अपनी बॉडीबिल्डिंग पर भी काम करते हैं। उन्होंने 2011 में‘ शक्ति ‘ नाम की एक तमिल फिल्म से अपनी फिल्म की शुरुआत की ।ये एक एक्शन फिल्म थी इसी वजह से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक एक्शन फिल्म से की। इसी साल 2011 में, उन्होंने फिल्म ‘ फोर्स ‘ से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया। इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘ कमांडो ‘ में रियल-वर्ल्ड कॉम्बैट एक्शन के साथ हीरो की भूमिका निभाई । ये फिल्म International Level पर रिलीज हुई , और इस फिल्म में उनके शानदार एक्टिंग को लोगों ने बहुत किया। फिर उन्हें तमिल फिल्मों जैसे बुलेट राजा, अंजान  जैसी फिल्मों में भी काम करने का मौका मिला। साल 2017 में, विद्युत ने फिर से फिल्म ‘ कमांडो 2 ‘ में भी उनकी दमदार एक्टिंग और कमाल के स्टंट्स देखने को मिले। उन्होंने अजय देवगन, इलियाना डिक्रूज , इमरान हाशमी, ईशा के साथ ‘ बादशाहो ‘ फिल्म में भी देखा गया।साल 2019 में, उन्होंने जंगली, कमांडो 3  जैसी फिल्में की। 2020 में उन्होंने यारा और खुदा हाफिज में काम किया । इसके बाद साल 2022 में विद्युत की खुदा हाफिज -2 मूवी आ रही है जो साल 2020 में आयी फिल्म खुदा हाफिज का सेकुएल है।साल 2012 में, उन्हें फिल्म ‘जंगली’ के लिए 4 IIFA अवार्ड (स्टार डेब्यू ऑफ द ईयर के लिए), फिल्मफेयर अवार्ड (बेस्ट डेब्यू मेल), FICCI FRAMES अवार्ड (बेस्ट डेब्यू मेल), स्टारडस्ट अवार्ड (ब्रेकथ्रू परफॉर्मेंस मेल के लिए) मिला। 2013 में, फिल्म ‘थुप्पक्की’ (तमिल फिल्म) के लिए उन्हें बेस्ट नेगेटिव एक्टर के लिए SIIMA अवार्ड  मिला। इसके बाद, 2014 में उन्हें फिल्म ‘कमांडो’ के लिए उम्मेद का नया चेहरा –  मेल केटागिरी में ज़ी सिने अवार्ड मिला।2019 में, उन्हें उनकी ‘जंगली’ फिल्म के लिए जैकी चैन एक्शन मूवी अवार्ड्स (बेस्ट एक्शन सीक्वेंस कोरियोग्राफर) मिला।