Sylvester Stallone


Sylvester Stallone नमाज दुनिया के सबसे काबिल एक्टर्स में दिया जाता है लेकिन उनके यहां तक पहुंचने तक का सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था ज्यादातर लोगों की जिंदगी में परेशानियां तब शुरू होती है जब वो लोग अपने करियर बनाने की कोशिश करते हैं किस्मत का खराब होना उसे कहते हैं जो सेलवेस्टर स्टैलॉन के साथ हुआ 6 जुलाई 1946 New York में paralysis के साथ जन्मे Michael Sylvester Gardenzio Stallone उनके जन्म के समय एक गलत नस कट जाने की वजह से उनके आधे चेहरे पर paralysis हो गया था... Sylvester ने Lincoln high school से पढ़ाई की और university of Miami से वो graduate हुए लेकिन स्कूल कॉलेज में सभी बच्चों को अपना मजाक उड़ते देख उन्हें बुरा लगता था लेकिन इन सब बातों के बारे में सोचें बिना और बाकी हर किसी की बातों को अपने दिल पर लिए बिना और अपने चेहरे की इस कमी के बारे में जानते हुए भी उनका सपना था कि ऐक्टर ही बनेंगे एक्टर बनने के सपने को पूरा करने के लिए वह हर रोज बहुत से ऑडिशन देने जाते लेकिन वहां से रिजेक्ट होकर आते हो कई दिनों तक ऐसा ही चला वह जाते ऑडिशन देते और रिजेक्ट हो जाते लेकिन फिर उन्होंने 1 दिन सोचा कि अगर एक्टिंग मैं बात नहीं बन रही है तो scripting के जरिए हॉलीवुड में जाया जा सकता है इसीलिए उन्होंने तब से अपनी scripting पर ध्यान देना शुरू कर दिया लेकिन उनके साथ फिर वही हुआ इतनी मेहनत से लिखी हुई स्क्रिप्ट भी किसी को पसंद नहीं आ रही थी वह रोज अपनी स्क्रिप्ट्स को बहुत से ट्यूशन उसके पास जाकर दिखाते और वह सारे वीडियो से सोने रिजेक्ट कर देते कई सालों तक ऐसा ही चला फीर उन्हें फिल्मों में कुछ बहुत ही छोटे-मोटे रोल मिलने लग गए उनके तारों को निभाते ना तो उनको इतने पैसे मिल रहे थे जिससे वह अपना खुद का खर्चा भी चला ले ना ही उनको उनके एक्टिंग करियर में कोई क्रोध दिख रही थी और इन्हीं हालातों मैं उन्होंने शादी कर ली शादी करने से उनके ऊपर और भी जिम्मेदारियां आ गई जिसकी वजह से उन्होंने और मेहनत करना शुरू किया लेकिन वह इतना भी नहीं कमा पाते थे कि एक वक्त का खाना खा ले मजबूरन उन्हें अपनी बीवी के गहने बेचने पड़े जब यह बात उनकी बीवी को पता चली तब हम दोनों में बहुत झगड़ा हुआ इन सब चीजों से तंग आकर Sylvester एक दिन अपने घर से अपने पेट डॉग के साथ घर से चले गए तीन चार रातों तक वह घर वापस नहीं आए फिर उन्होंने यह सोचा मैं अपना ख्याल नहीं रख पा रहा हूं मैं अपने पेट को खाने के लिए क्या दूंगा इसीलिए उन्होंने अपने उस पेट डॉग को 25$ में बेच दिया उन्हें उस दिन बहुत दुख हुआ क्योंकि वह अपने उस पैट डॉग से बहुत प्यार करते थे कुछ दिनों बाद उन्होंने टीवी पर एक बॉक्सिंग मैच दिखा जिसमें Mohammed Ali aur WagonR की फाइट हो रही थी उन्होंने कुछ देर तक उस मैच को देखा और कुछ समय बाद उनके दिमाग में एक कहानी बनी वह फटाफट अपने घर पर आए और उन्होंने लिखना शुरू कर दिया 24 से भी ज्यादा घंटों तब उन्होंने काम किया बिना खाए पिए और 24 घंटों से भी ज्यादा की मेहनत के बाद उन्होंने एक फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी और फिर उन्होंने अपनी स्क्रिप्ट को बहुत से प्रोड्यूसर्स के पास जाकर दिखाने लगे लेकिन उनके साथ फिर वही हुआ सब ने रिजेक्ट कर दिया लेकिन किसी एक वीडियो सर को Sylvester की script अच्छी लगी और उन्होंने सिल्वेस्टर को 1लाख$ offer किया लेकिन इस बार सिल्वेस्टर को अपने काम पर पूरा भरोसा था उन्होंने अपनी एक शर्त रखी कि जब भी यह फिल्म बनेगी उसका लीड कैरेक्टर मैं प्ले करूंगा प्रोड्यूसर ने उनके इस शर्त को मारने से मना कर दिया सिल्वेस्टर भी बिना कुछ कहे वहां से चले गए कुछ दिनों बाद उसी पर ट्यूशन ने सिल्वेस्टर को फोन किया और उन्हें 4लाख$ का ओफर दिया लेकिन सिल्वेस्टर में फिर मना कर दिया और अपनी शर्तों पर अटल रहे फिर उस producer ने सिल्वेस्टर के साथ एक डिलीट कर ली कि अगर तुम इस फिल्म में लीड रोल प्ले करना चाहते हो तो ठीक है लेकिन मैं तुम्हें स्क्रिप्ट और तुम्हारी एक्टिंग के लिए 35हजार$ ही दूंगा सिल्वेस्टर ने बिना कुछ सोचे समझे हां कर दी जब उन्हें प्रड्यूसर ने पैसे दिए और सबसे पहले जाकर उसी उसी व्यक्ति को ढूंढने लगे जिन्होंने सिल्वेस्टर के पेट डॉग खरीदा था और वह उन्हें मिला भी लेकिन उन्होंने उस पैड्डॉक को सिल्वेस्टर को देने से मना कर दिया सिल्वेस्टर में डबल पैसे दिए लेकिन फिर भी वह नहीं माना अंत में सिल्वेस्टर ने कुछ व्यक्ति को 15हजार$ लेकर वापस कर दिया जैसे कल ही लगाकर सिल्वेस्टर खूब रोए फिर सिल्वेस्टर ने दिन-रात एक कर अपनी स्क्रिप्ट की शूटिंग पर काम करना शुरू किया और फिर उनकी वह फिल्म इसका नाम था Rocky 1976 में रिलीज हुई और उसने धमाका मचा दिया और इस फिल्म ने 3-3 ऑस्कर अवॉर्ड जीते पहला academy award for best picture, film editing और best director का इन सबके बाद सिल्वेस्टर ने सफलता की सीढ़ियां चढ़ना शुरू कर दिया था और बॉलीवुड की दुनिया के सबसे बड़े सुपरस्टार बनने के रास्ते पर चल पड़े रॉकी की सफलता इतनी ज्यादा थी कि उस फिल्म के बाद उसका दूसरा तीसरा और चौथा पार्टी बना वह भी लोगों द्वारा बहुत पसंद किए गए सेलवेस्टर स्टैलॉन मैं और भी फिल्में की है जिनमें उनका रोल बहुत धमाकेदार रहा जैसे Rambo, Oscar, demolition man, escape plan, creed जैसै फिल्मे मैं एक्टिंग कर लोगों के दिलों में एक अहम जगह कायम की वो कहते हैं ना हर चीज किस्मत पर नहीं छोड़ी जा सकती अपनी किस्मत खुद लिखो और बस हार ना मानो |