Shubman Gill

Shubman gill

शुबमन गिल भारतीय टीम के बहुत ही उन्दा खिलाडी है. 2018 में शुबमन ने अपने करियर की पहली बड़ी पारी खेली थी. भारतीय क्रिकेट टीम में शुभमन को 2019 में मौका मिला. 2018 में इनको IPL में भी शामिल किया गया. देश के प्रसिध्य खिलाडी सुनील गावस्कर ने इनका मैच देख कर कुछ यूँ रियेक्ट करा कि शुबमन देश का अगला बड़ा सितारा है, जो बहुत ऊंचाई पर जायेगा. शुबमन गिल का जन्म 8 सितम्बर 1999 में पंजाब में फाजिल्का जिले में हुआ था. इन्होने अपनी स्कूलिंग पंजाब के मानव मंगल स्मार्ट स्कूल से की जो कि मोहाली में स्थित है. इनके पिता लखविंदर गिल एक किसान है और माता का नाम कीरत गिल है। इनकी एक बड़ी बहन है जिनका नाम शाहनील कौर गिल है। इनकी सफलता के पीछे इनके पिता और बहन का बड़ा हाथ बताया जाता है। शुबमन जब 8 साल के थे तो इनके पिता इनको लेकर मोहाली चले गए. जहां इन्होंने एक मकान किराये पर लिया, जिसके सामने PCA नामक क्रिकेट का मैदान था. वहीं पास में ही एक क्रिकेट इंस्टिटूइट में शुबमन का दाखिला करवा दिया. जहां से इन्होंने अपनी प्रतिभा को निखारना शुरु कर दिया. शानदार बल्लेबाजी के प्रदर्शन के चलते ग्यारह साल की उम्र में इनको पंजाब की अंडर-16 टीम में चुना गया, 2017 में शुबमन गिल रणजी ट्रॉफी में फर्स्ट क्लास सेंचुरी लगाने वाले चौथे सबसे यंगेस्ट प्लेयर बने। इसके बाद इनको पंजाब की अंडर-19 टीम की तरफ से भी खेलने का मौका मिला. जहां से इनको हरभजन सिंह जैसे महान खिलाड़ी से भी सीखने का अवसर मिला. U-19 वर्ल्ड कप में इनके लगातार अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए IPL की कई टीमों ने इन्हें अपनी टीम में शामिल करने का सोचा. अंत में सन् 2018 में होने वाले आईपीएल में इनको 1 करोड़ 80 लाख में कोलकत्ता नाईट राइडर द्वारा खरीदा गया. इंग्लैंड से अंडर-19 वर्ल्ड कप खेलकर लौटने के बाद इनको कोलकाता टीम के लिए खेलते हुए देखा गया। शुबमन इस साल गुजरात की टीम की ओर से खिलते दिखाई दिए. हाल ही में हुए ipl का क्वालीफ़ायर का मैच गुजरात और बैंगलोर के बीच हुआ, जिसमें शुबमन ने बेहतरीन पारी खेलते हुए शतक बनाया और अपनी टीम को जीत हासिल कराई. साथ ही फाइनल तक का सफर भी खूब निभाया। 
गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज़ शुबमन गिल इस साल शानदार फॉर्म में रहे, एक ही आईपीएल सीज़न में 800 से अधिक रन बनाने वाले केवल दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। 23 साल के शुबमन ने अपने पिछले 4 मैचों में 3 शतक लगाए हैं और जीटी को फाइनल तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। शुभमन अपने आदर्श विराट कोहली द्वारा बनाए गए एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने के कगार पर थे। शुबमन अब IPL सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली और जोस बटलर से पीछे हैं। फ़िलहाल में तो ये खबरे भी सामने आयी है की शुबमन गिल ने हॉलीवुड फिल्म स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स में पवित्र प्रभाकर (भारतीय स्पाइडर-मैन) के लिए डब किया है जो की इस 2 जून को रिलीज़ हुई। उन्होंने फिल्म के लिए हिंदी और पंजाबी में अपनी आवाज दी।