Satish Kaushik

सतीश कौशिक 

आप सभी इनके नाम से परिचित होंगे , यह फ़िल्मी जगत के जाने माने कलाकार है। यह न केवल निर्देशक बल्कि यह एक अभिनेता, निर्देशक, निर्माता, हास्य अभिनेता और पटकथा लेखक भी थे।
आज हम बात करने जा रहे है, हिंदी सिनेमा जगत के एक बेहतरीन एक्टर , जिन्होंने अपने जीवन के फ़िल्मी करियर में 50 से ज्यादा शानदार और सुपरहिट फिल्मो में काम किया है। अपने फ़िल्मी करियर में बेहतरीन किरदार निभाने वाले यह शख्श  जिन्हे  मुख्य रूप से फिल्म मिस्टर इंडिया में अपने बेहतरीन कैलेंडर की भूमिका  के लिए जाना जाता है, दुर्भाग्य से यह महान हस्ती अब इस दुनिया में नहीं रहे। , जी हाँ हम बात कर रहे है हिंदी  सिनेमा में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले सतीश कौशिक की। 
 सतीश कौशिक का जन्म 13 अप्रैल 1956 को महेंद्रगढ़, हरियाणा राज्य में हुआ था। सतीश कौशिक ने अपनी शुरुआती पढ़ाई 


दिल्ली करोलबाग से की है। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के करोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन पूरी की। , उसके बाद उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा में दाखिला ले लिया और साल 1978 में वहाँ से पासआउट होने के बाद उन्होंने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीयूट ऑफ़ इंडिया से पढ़ाई की।  सतीश कौशिक जी की शादी सन 1985 में शशि कौशिक के साथ हुई थी। उसके बाद सन 1994 में इनको एक बेटा हुआ। जिसका नाम इन्होने शानू कौशिक रखा था। जब इनका बेटा दो वर्ष का था तब इनके बेटे की अचानक मृत्यु हो गयी थी। उसके बाद सन 2012 में इनकी एक बेटी vanshika  हुई जिसका  जन्म सेरोगेसी के माध्यम से हुआ था।   
सतीश कौशिक ने अपने करियर की शुरुआत बतौर सहायक निर्देशक शेखर कपूर के साथ 1983 फिल्म मासूम से की। इस फ़िल्म में सहायक निर्देशक होने के साथ-साथ उन्होंने इस फिल्म में अभिनय भी किया , जिसके बाद उनके परफॉरमेंस को देखते हुए आगे भी कई फिल्मो में काम मिला। उन्होंने अपने शुरूआती फिल्मो में जैसे, जलवा, मोहब्बत, वो सात दिन और सागर जैसी कई फिल्मो में काम किया।

लेकिन सतीश कौशिक ने अपनी असली पहचान तब हासिल की, जब साल 1987 में उन्होंने मिस्टर इंडिया में महत्वपूर्ण किरदार प्ले किया। खास बात तो यह थी, सतीश कौशिक ने इसी फिल्म से उन्होंने बतौर फिल्म निर्माता के रूप में काम किया। इसके बाद उन्होंने 1989 में राम लखन, 1990 की ब्लॉकबस्टर फिल्म स्वर्ग में काम किया। इसके बाद उन्होंने 1993 में एक निर्देशक के रूप में रूप की रानी चोरों का राजा फिल्म में अहम किरदार किया लेकिन फिल्म कुछ ख़ास चली नहीं , उसके बाद उन्होंने प्रेम फिल्म निर्देशित की, जो फिल्म अभिनेत्री तब्बू की पहली फिल्म थी। इसके बाद उन्होंने अनिल कपूर और ऐश्वर्या को लेकर फिल्म हम आपके दिल में रहते हैं निर्देशित की, जो की उस समय की हिट फिल्म साबित हुई थी।  
इसके बाद सतीश कौशिक ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा, सिर्फ निर्देशन में ही नहीं बल्कि सतीश कौशिक अभिनय करने में काफी मंझे हुए हैं। उन्होंने कई सारी फिल्मों में सहायक कलाकार की भूमिका अदा की है।  साजन चले ससुराल, मिस्टर एंड मिसेज़ खिलाड़ी, बड़े मियाँ छोटे मियाँ, परदेसी बाबू, गॉड तुस्सी ग्रेट हो जैसे कई सुपरहिट फिल्मो में काम किया। उन्होंने बेहद कम समय में हिंदी सिनेमा में अपना नाम बनाया और कामियाब हुए। उन्हें उनके बेहतरीन कामों के लिए कई सरे अवार्ड्स भी मिले हैं और 2 बार बेस्ट कॉमेडियन के लिए फिल्मफेयर अवार्ड से नवाज़ा जा चूका है। 
हाल ही में 9 मार्च 2023 को गुड़गांव में 66 वर्ष की आयु में  दिल का दौरा पढ़ने के कारन सतीश कौशिक का निधन हो गया। यह दुखद खबर की घोषणा उनके मित्र अनुपम खेर ने सोशल मीडिया के माधयम से की। , उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा ' की मृत्यु ही इस दुनिया का आखिरी सच है पर ये बात मैं जीते जी अपने जिगरी दोस्त के बारे में लिखूंगा मैंने सपने में भी नहीं सोचा था' .
भले ही आज सतीश  इस दुनिया में नहीं है पर हमारे दिल में और  हिंदी सिनेमा में उनका नाम हमेशा अमर रहेग।