Rohit Sharma

इंडियन क्रिकेट टीम के बेहतरीन बल्लेबाज रोहित शर्मा  जिन्हें उनके अलग अंदाज की  बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। और रोहित श्रीलंका के खिलाफ double century लगाकर 3  double century लगाने वाले दुनिया के पहले बैट्समैन बन गए ।  आज के टाइम में रोहित शर्मा अपने क्रिकेट करियर में बुलंदियां छू रहे हैं और एक के बाद एक नए रिकॉर्ड कायम कर रहे है।  रोहित की जिंदगी में एक ऐसा भी टाइम था जब पैसों की कमी के चलते अपने माता-पिता से दूर भी रहना पड़ा था।  स्कूल की फीस देने के लिए उनके पास पैसे नहीं हुआ करते थे लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत और लगन के चलते  पूरी दुनिया में नाम कमाया। रोहित शर्मा का जन्म 30 अप्रैल 1987 को नागपुर में हुआ था।  इनके  पिता एक ट्रांसपोर्ट फर्म की देखभाल किया करते थे। इनके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी ना होने की वजह से रोहित का ज्यादातर बचपन अपने दादा दादी के पास गुज़रा।  जो उनके माता-पिता के  घर से दूर बोरीवली में रहते थे.. वो अपने मां बाप से मिलने हफ्ते में एक बार आते थे। लेकिन रोहित को क्रिकेट खेलने का शौक बचपन से ही था उनके शौक को देखते हुए उनके अंकल ने उन्हें सपोर्ट किया.. जिसकी वजह से साल 1999 में रोहित ने क्रिकेट एकेडमी को ज्वाइन कर दी   जहां से रोहित ने  क्रिकेट की ट्रेनिंग ली उनके क्रिकेट के लगाव को देखकर उनके कोच ने उन्हें स्कूल बदलने की सलाह दी क्योंकि स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल में क्रिकेट खेलने की अच्छी फैसिलिटी अवेलेबल थी.. और ये  स्कूल उस टाइम के बेस्ट स्कूल में से एक था।  लेकिन रोहित इस  स्कूल की फीस afford  नहीं कर सकते थे.. रोहित की प्रॉब्लम को देखते हुए इनके  कोच ने इनकी हेल्प की और इन्हें स्कॉलरशिप दिलवाई जिसकी वजह से 4 साल की फीस माफ हो गई।  इस स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ रोहित के खेल में भी काफी बदलाव आया। रोहित शर्मा ने अपने स्कूल टूर्नामेंट में बतौर ओपनर खेलकर 1 सेंचुरी लगाई स्कूल के 4 सालों में रोहित शर्मा ने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर क्रिकेट के सभी बारीकियों को सीख कर अपनी बैटिंग को बेहतरीन बनाया।  साल 2005 में रोहित शर्मा ने अपने डोमेस्टिक करियर की शुरुआत की और उन्होंने अपना पहला मैच ग्वालियर में खेला था लेकिन उनकी पहचान लोगों के बीच तब  बढ़ी जब उन्होंने North zone के खिलाफ उन्होंने 123 balls पर शानदार 142 रनों की पारी खेली। इसके बाद उन्होंने India के लिए खेलते हुए शानदार  बल्लेबाज़ी की.. साल 2007 में रणजी ट्रॉफी में अपना डेब्यू किया लेकिन इसमें उनका परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रहा.. इसके बाद उन्होंने गुजरात के खिलाफ खेलते हुए 205 रनों की लंबी पारी खेली। जो इनके प्रोफेशनल करियर का पहला दोहरा शतक था। साल 2007 में रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत की जब उन्हें आयरलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले टूर्नामेंट में सिलेक्ट किया गया इसमें उन्हें सिर्फ एक मैच  ही  खेलने का मौका मिला था. इसके बाद उन्होंने साल 2007 में ही t20 वर्ल्ड कप में  साउथ अफ्रीका के खिलाफ 40 balls पर 50 runs की पारी खेली। और ये  उनके कैरियर का टर्निंग प्वाइंट था।इस मैच को जीतने के बाद इंडिया ने सेमीफाइनल मैच में अपनी जगह बनाई । और इस मैच में रोहित शर्मा  मैन ऑफ द मैच रहे... इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया । साल 2009 में रणजी ट्रॉफी में triple century लगाकर उन्होंने सबको चौंका दिया और इसके बाद उन्हें बांग्लादेश में खेले जाने वाले odi  मैच के लिए सिलेक्ट कर लिया गया... इसके बाद साल 2010 में जिंबाब्वे के खिलाफ 114 रन बनाए और इसके अगले ही मैच में फिर से सेंचुरी लगाकर उन्होंने इंडियन क्रिकेट टीम में अपनी जगह बना ली।  साल 2013 में रोहित शर्मा को शिखर धवन के साथ इंडियन क्रिकेट टीम का ओपनर बनाया गया। और दोनों ने मिलकर टीम को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में मदद की... साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डबल सेंचुरी लगाकर नामुमकिन सा लगने वाला रिकॉर्ड बनाया... फिर श्रीलंका के खिलाफ भी डबल सेंचुरी लगाई.. रोहित शर्मा दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं जिनके नाम पर ODI क्रिकेट मैच में ट्रिपल सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड  है। इसके बाद  श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से एक और रिकॉर्ड कायम किया जिसमें उन्होंने 35 बॉल्स पर 100 रन बनाकर टी20 मैच में सबसे तेज शतक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली...रोहित आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम के कैप्टन है। साल 2015 में रोहित शर्मा ने Ritika sajdeh से शादी कर ली। रोहित शर्मा को भारत सरकार ने साल 2015 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जिसे भारत सरकार द्वारा भारत के नेशनल गेम में outstanding achievements के लिए दिया गया