Rajpal Yadav

Rajpal Yadav 


एक इंडियन एक्टर  जो मुख्य रूप से हिंदी फिल्मो में नज़र आते है , इनके कुछ रोल्स ने इन्हे न केवल इंडिया में बल्कि दुनियाभर में मशहूर कर दिया है और इनके दुनिया भर में करोड़ो फैंस हैं, पर क्या आप जानते है यहाँ तक पहुँचने के लिए  उत्तर प्रदेश के एक छोटे से  गांव से आने वाले राजपाल यादव को कड़ी मेहनत करनी पढ़ी।
राजपाल यादव का जन्म 16 मार्च 1971 को उत्तर प्रदेश के  लखनउ के पास स्थित शाहजहांपुर में हुआ था।  राजपाल यादव को बचपन से ही एक्टिंग का काफी शौक था और वह अक्सर एक्टिंग और मिमकरी करते दिख जाया करते थे , उन्होंने अपनी शुरुआती पढाई शाहजहांपुर से ही की, उन्होंने अपने स्कूल में बायोलॉजी के सब्जेक्ट में पढाई करी और वह आगे चल कर डॉक्टर बनना चाहते थे लेकिन थिएटर और एक्टिंग में इंटरस्ट होने के कारन राजपाल ने भारतेन्दु अकादमी ऑफ़ ड्रामेटिक आर्ट्स में एडमिशन ले लिया , जो की लखनऊ में स्थित थिएटर सीखने वाला ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट है वहां २ साल कोर्स करने के बाद दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा चले गए। और 1997 में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने के लिए मुंबई आ गए। उन्होंने दूरदर्शन के टेलीविजन सीरियल मुंगेरी के भाई नौरंगीलाल में अभिनय किया। यह दूरदर्शन पर ही प्रसारित होने वाले सीरियल मुंगेरीलाल के हसीन सपने का ही सीक्वेल था। राजपाल का बॉलीवुड डेब्यू दिल क्या करे फिल्म से हुआ और इस साल वोह दो और फिलमों  में  भी नज़र आये जिसमे मस्त और शूल जैसी फिल्मे शामिल थी , यहाँ से राजपाल का करियर शुरू हो चूका था।   वे निगेटिव रोल्स करने में सफल हुए  और वर्ष २००० में आई जंगल फिल्म में उन्होंने कमाल की एक्टिंग की लेकिन बाद में उन्होंने कॉमेडी रोल्स को ज्यादा तवज्जो दी जैसा कि उन्होंने प्यार तूने क्या किया , चोर मचाये शोर , हंगामा और मुझसे शादी करोगी में अभिनय किया था और इसके बाद वे हिन्दी फिल्मों के मुख्य हास्य कलाकार बन गए।आगे चल कर वह कई और मूवीज जैसे पार्टनर दे दाना दन , भूल भुलय्या में नज़र आये। फिल्म रिलीज़ होने के कई साल बाद भी उनके करक्टेर्स फैंस के बीच बोहोत लोक प्रिय है। अगर बात की जाये उनकी पर्सनल लाइफ की तोह उन्होंने २००३ में राधा नाम की कैनेडियन लड़की से शादी की जिनसे वोह अपनी फिल्म की एक शूटिंग के दौरान मिले थे , बता दें कि राजपाल की पहली पत्नी का नाम करुणा था. जो दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं. तोह दोस्तों ये थी कहानी राजपाल यादव की हम उम्मीद करते है वोह इसी तरह काम करते रहेंगे और हमे हसाते रहेंग।