Neymar

फुटबॉल के खेल में अगर स्टार खिलाड़ियों की बात की जाएगी तो उसमें रोनाल्डो और मेसी के बाद Neymar का नाम आता है आज हम बात करेंगे उभरते हुए स्टार खिलाड़ी Neymar Jr. की इनका पूरा नाम Neymar da Silva Santos junior जिन्हें लोग Neymar के नाम से जानते हैं यह बेहतरीन brazilian फुटबॉलर है ये स्पेनिश क्लब एफसी बर्सिलोना और ब्राजील की नेशनल टीम के लिए खेलते हैं। बाकी खिलाड़ियों की तरह ही नेमार का खेल भी गलियों से शुरू हुआ लेकिन इनके पिता एक प्रोफेशनल फुटबॉलर थे... जिन्होंने अपने बेटे को फुटबॉल की ट्रेनिंग दी... और नेमार बहुत ही कम उम्र में फुटबॉल के एक बेहतरीन खिलाड़ी बने महज़ 17 साल की उम्र में उन्होंने प्रोफेशनल प्लेयर के तौर पर अपना डेब्यू किया और इसके 2 साल बाद ही 2011-2012 south american footballer of the year का अवार्ड अपने नाम किया। इसके साथ ही उन्होंने अपने नाम पर बहुत सारे रिकॉर्ड भी दर्ज किए । नेमार का जन्म 5 फरवरी 1992 को ब्राजील में हुआ... उनके पिता का नाम Neymar Santos sr. और मां का नाम Nadine Santos है नेमार के अंदर फुटबॉल के गुण अपने पिता से आए थे नेमार ने अपना पहला कदम फुटबॉल की दुनिया में साल 2003 में सिर्फ 11 साल की उम्र में रखा जब उन्हें ब्राजील के फुटबॉल क्लब Santos FC youth team में शामिल किया गया कुछ साल उन्होंने इस टीम के लिए खेला उसके बाद साल 2009 में उन्हें इसी क्लब के सीनियर टीम के लिए साइन किया गया। और इस तरह उन्होंने 17 साल की उम्र में प्रोफेशनल तौर पर अपना डेब्यू किया, देखते ही देखते वो अपनी टीम के एक शानदार गोल स्कोरर बन गए उन्होंने 136 गोल किए नेमार को 14 साल की उम्र में स्पेन क्लब रियल मेड्रिड( real Madrid) की तरफ से खेलने का भी ऑफर आया लेकिन ब्राजील ने उनकी बेहतरीन परफॉर्मेंस को देखते हुए उन्हें ज्यादा पेमेंट करके अपनी टीम में रोक कर रखा। और आगे भी क्लब की तरफ से खेलते हुए नेमार ने अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस को जारी रखा... दिन-ब-दिन नेमार अपने खेल में और भी बेहतर होते जा रहे थे जिसके चलते बड़े-बड़े फुटबॉल क्लब उन्हें साइन करने के लिए तैयार हो गए.. लेकिन नेमार ने 27 मई 2013 को करीब 76 million-dollar के ट्रांसफर अमाउंट पर बार्सिलोना की तरफ से खेलने का Contract साइन किया साल 2014 फीफा वर्ल्ड कप में नेमार ब्राजील की टीम के लीडिंग खिलाड़ी थे। और उनकी टीम 6th world cup की तलाश में थी लेकिन इस मैच में 4 बार खेलने के बाद नेमार क्वार्टर फाइनल मैच में घायल हो गए जिसके चलते वह जर्मनी के खिलाफ सेमीफाइनल मैच नहीं खेल पाए और ब्राजील उस सेमीफाइनल मैच में बुरी तरह हार गई। लेकिन नेमार ने इंजरी से उबरने के बाद बहुत जल्द ही शानदार वापसी की। इसके बाद साल 2014-2015 के season में बार्सिलोना के लिए 39 गोल्स लगाए अगर अब तक की बात करें तो फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के लिए 406 appearance में 236 goals किये। फुटबॉल के एक्सपर्ट्स का मानना है कि भले ही आज के टाइम में रोनाल्डो और मेसी का नाम ज्यादा फेमस है लेकिन कुछ सालों के अंदर ही नेमार फुटबॉल जगत में राज करेंगे साल 2011 में नेमार ने दुनिया के यंग सॉकर प्लेयर ऑफ द ईयर का अवार्ड भी जीता।