Mukesh Ambani

मुकेश अंबानी इंडिया के ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के सबसे शक्तिशाली व्यापारी में से एक है। यह इस वक्त रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी है इनकी यह कंपनी विश्व की सबसे फेमस कंपनियों में से एक है। मुकेश अंबानी एक काम में व्यापारी होने के साथ-साथ कई तरह की चैरिटी से भी जुड़े हुए हैं और उनकी पत्नी भी कई तरह की चैरिटी के काम करती हैं मुकेश अंबानी कर रहा था इनकी बेटी और बेटे भी अब इनका बिजनेस संभाल रहे हैं। मुकेश अंबानी का जन्म साल 1957 में यमन कंट्री के एडन सिटी में हुआ था। दरअसल जिस वक्त इनका जन्म हुआ उस समय इनके पिता इसी शहर में अपनी पत्नी के साथ रहा करते थे और यहां पर ही काम किया करते थे। मुकेश अंबानी के अलावा इनके माता-पिता की तीन और संतान है जिसमें से यह सबसे बड़े हैं उनके छोटे भाई अनिल भी जाने-माने बिजनेसमैन है और इसके अलावा इनकी दो बहने हैं। साल 1970 तक मुकेश अंबानी का परिवार मुंबई के भूलेश्वर शहर में 2 कमरों के मकान में रहता था।इन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई मुंबई शहर के हिल जैन हाई स्कूल से की जबकि उन्होंने अपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई केमिकल इंजीनियरिंग में मुंबई के इंस्टीट्यूट आफ केमिकल टेक्नोलॉजी से पूरी की। अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए उन्होंने अमेरिका के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया हालांकि उन्होंने बीच में यह पढ़ाई छोड़ दी थी। और वापस इंडिया में आकर अपने पिता का बिजनेस जॉइन कर लिया था। साल 1980 में इंदिरा गांधी की गवर्नमेंट में भारतीय सरकार ने PFI (polyester filament yarn) खुला जिससे प्राइवेट सेक्टर डेवलप हो सके। इसी के चलते धीरूभाई अंबानी ने लाइसेंस के लिए रजिस्ट्रेशन किया जिससे वो एक pfy प्लांट हो सके। इस सेक्टर में टाटा ,बिरला और 43 दूसरी कंपनियों से कड़ी टक्कर के बावजूद वह लाइसेंस धीरूभाई अंबानी को दिया गया। अपने इस pfy प्लांट को आगे बढ़ाने के लिए धीरुभाई को किसी की मदद की जरूरत थी इसलिए उन्होंने सैंडफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे बेटे मुकेश अंबानी को अपनी मदद के लिए बुलाया। मुकेश अंबानी अपनी पढ़ाई को बीच में छोड़कर इंडिया वापस आ गए और कारखाने के निर्माण में लग गए। मुकेश अंबानी की देखरेख में रिलायंस ने सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी में से एक रिलायंस इन्फोकॉम लिमिटेड, रिलायंस कम्युनिकेशन लिमिटेड की नींव रखी। मुकेश अंबानी ने जामनगर, गुजरात मैं बुनियादी स्तर की वर्ल्ड की सबसे बड़ी पैट्रोलियम रिफायनरी की शुरुआत करने में सबसे अहम भूमिका निभाई। जो साल 2010 में भारत की सबसे फेमस पेट्रोलियम सेक्टर और पावर जेनरेशन के मामले में हाई क्लास की इंडस्ट्री थी। साल 2016 में मुकेश अंबानी की कंपनी ने टेलीकम्युनिकेशन के सेक्टर से जुड़ी जिओ कंपनी को शुरू किया और मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर से जुड़ी इस कंपनी ने बेहद ही कम समय में टेलीकॉम मार्केट में अपनी काफी अच्छी पकड़ बना ली। फिर इसके बाद अपने बच्चों के साथ मिलकर जिओ गीगा फाइबर नाम के एक ब्रॉडबैंड सर्विस की शुरुआत की जिससे लोगों को तेज स्पीड में नेट कनेक्शन मिल सके। साल 2008 में आईपीएल की मुंबई इंडियंस पिंकी फ्रेंचाइजी को खरीदा और यह टीम आईपीएल की सबसे फेमस टीमों में से एक है। साल 2010 में मुकेश अंबानी ने मुंबई के अल्ट्रामाउंट रोड के पास 4532 स्क्वायर मीटर की एक जगह खरीदी और उस जगह पर अपना घर बनवाया इस बिल्डिंग का नाम उन्होंने एंटीलिया हाउस रखा है और 12 हजार करोड़ की कीमत वाली यह बिल्डिंग दुनिया की सबसे बड़ी महंगी इमारतों में से एक है इस बिल्डिंग में 27 फ्लोर है और इस बिल्डिंग को मेंटेन करने के लिए 500 से ज्यादा लोग यहां काम करते हैं। इतने अमीर इंसान होने के बाद भी एक साधारण सा जीवन जीना पसंद करते हैं और आमतौर पर सिंपल सफेद शर्ट और काली पैंट पहनना पसंद करते हैं।