Leonardo DiCaprio

आज हम आपको एक ऐसे आफ्टर के बारे में बताने वाले हैं जिनके चाहने वालों की संख्या लाखों करोड़ों में है जिनकी एक्टिंग की दीवानी पूरी दुनिया है बात कर रहे हैं Leonardo DiCaprio की हॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट में अवतार के बाद सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों में से टाइटेनिक दूसरी सबसे बड़ी फिल्म है इन्हें best actor के award से भी सम्मानित किया जा चुका है आइए जानते हैं leonardo DiCaprio जन्म 11 नवंबर 1974 California ke los Angeles में हुआ इनके पिता comic artist or producer the और माँ legal secretary थी उनको कैसे disturb childhood मिला क्योंकि उनके जन्म के बाद ही 1 साल के अंदर उनके माता-पिता अलग हो गए और रोनाल्डो अपनी मां के साथ रहने लगे जिस वजह से उनके मां के ऊपर उनकी और अपनी सारी जिम्मेदारी आ गई थी और उन्हें कई अलग-अलग जगहों पर काम के सिलसिले में जाना पड़ता जिस वजह से उन्होंने अपने बचपन का सारा समय अपने नाना नानी के साथ ही बिताया लियोनार्डो बचपन से ही बहुत शरारती बच्चे नहीं है उन्हें लोगों की नकल उतारना और एंटरटेन  करना बहुत पसंद था लियोनार्डो पहली बार टीवी परीक्षाओं में नजर आए जिसका नाम था romper room यह बहुत ही छोटे बच्चों के लिए बनाई गई एक टीवी सीरीज थी लेकिन Leonardo उस समय बहुत ही छोटे थे और उनकी शरारतें बढ़ती ही जा रही थी जिसकी वजह से शूटिंग करने में प्रॉब्लम आ रही थी इसीलिए उन्हें सेट से मजबूरन निकालना पड़ा टीवी पर आने के मौके को उन्होंने अपनी उम्र की वजह से गवा दिया लेकिन एक बार फिर से उन्हें Matchbox cars ka ek commercial में 14 साल की उम्र में काम किया कहीं से उनकी टीवी पर आने की शुरुआत हुई उन्होंने अभी सारे टेलीविजन शो करें जैसे the outsiders, the new lazi और the parenthood इतने सारे सोच में काम करने के बाद उनके चर्चा हर जगह होने लगी और हर जगह उनकी एक्टिंग को पसंद किया जाने लगा जिस वजह से उन्हें उनकी पहली फिल्म भी मिल गई जिसका नाम था किरेटरस 3 1 तरीके से देखा जाए तो सही मायने में Leonardo को सक्सेस what's eating galbert grape और Romeo + Juliet फिल्म के बाद मीलि इन दोनों फिल्मों में उन्होंने का बेहतरीन प्रदर्शन किया पर लोगों द्वारा पसंद किए जाने से उन्हें उनके जीवन की सबसे बड़ी और सबसे महंगे budget की film taitanic मैं jack का किरदार निभाने का मौका मिला जब यह फिल्म रिलीज हुई तो इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा दिया साथ ही उस समय की सबसे बड़ी फिल्म बन गई और इसी के साथ ही Leonardo मैं अपना नाम भी हॉलीवुड के बेस्ट एक्टर्स में दर्ज किया इसके बाद भी उन्होंने काफी सक्सेसफुल फिल्में की है जैसे Aviator aur blood diamond जैसी और भी और इतनी सक्सेसफुल फिल्में देने के बाद उन्हें उनका पहला academy award 2015 में मेला Leonardo DiCaprio bus actor ही नहीं बल्कि environment activist भी है और उन्होंने 24 साल की उम्र में अपने नाम के ऊपर ही एक फाउंडेशन बनाया जो मुख्य रूप से global warming और deforestation के लिए लोगों को जागरूक करती है यह फाउंडेशन 40 से भी ज्यादा देशों में काम कर रही है Leonardo environment friendly गाड़ियों  का इस्तेमाल करते हैं और उनके घर में solar panels लगे हैं