Kumar Mangalam Birla

Mostly students आज पैसो के पीछे भाग रहे हैं लेकिन मैं अपने लाइफ में कभी पैसो के पीछे नहीं जुड़ा हूं सिर्फ काम के पीछे भागो हूं और तभी यार पैसा मेरे पीछे रहा है और अगर आप पैसे के पीछे भाग रहे हो तो पैसा आपसे दूर भागे का इसलिए अपने जिंदगी का लक्ष्य काम को बनाओ पैसों को नहीं यह बात कही है Kumar Mangalam Birla ने जो आज के समय में आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन है जिन्होंने महज 28 साल की उम्र से अपना कार्यभार संभालना शुरू किया था और आज उन्होंने उसी कंपनी को आसमान की बुलंदियों तक पहुंचाया है बिरला ग्रुप में आज के समय में तकरीबन डेढ़ लाख employees है...... कुमार मंगलम ने अपनी प्लेइंग मुंबई से ही की और आगे की पढ़ाई के लिए मुंबई यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया जहां से उन्होंने बीकॉम की डिग्री हासिल की और फिर उन्होंने लंदन में बिजनेस स्कूल से एमबीए किया इसके कुछ ही वक्त बाद उनके प्रताप की मृत्यु हो जाने की वजह से उन्हें बिरला ग्रुप का चेयरमैन बना दिया गया ईस वजह से कंपनी के शेयर होल्डर्स ने इस बात पर आपत्ति जताई क्योंकि जब कुमारमंगलम ने कंपनी ज्वाइन करी थी तब उनकी उम्र 28 साल की थी लेकिन उन्होंने कुछ ही वक्त में अपने बिजनेस की सारी बारीकियों को जानकर उन्होंने बिरला समूह का और भी विस्तार उन्होंने डिफेंस का विस्तार सॉफ्टवेयर और दूरसंचार जैसे क्षेत्रों में करके कंपनियों को बुलंदी पर पहुंचाया और सबके मुंह पर ताला लगा दिया और बहुत जल्द ही लोगों को यह बात समझ में आ गई कि वह नात शरीफ कंपनी को चला सकते हैं बल्कि उसे बुलंदियों तक भी पहुंचा सकते हैं कुमार मंगलम को शुरू शुरू में पहुंचे दिक्कतों का सामना करना पड़ा लेकिन वह ऐसे व्यक्तियों में से हैं जो कहने में बिलीव नहीं रखते करने में रखते हैं उन्होंने यह करके भी दिखा दिया लास्ट नवभारत बल्कि दुनिया में 24 कंट्रीज में बिरला कंपनी के पास उसको फैलाया मैं कनाडा थाईलैंड ऑस्ट्रेलिया जैसे कहीं देश शामिल है कुमार मंगलम की कंपनी में तकरीबन डेढ़ लाख एंपलॉयर्स है साथ ही हो समाज के लिए भी कई कार्य करते हैं सबसे ज्यादा एजुकेशन फील्ड में वह बिट्स पिलानी के कुलपति भी है आज के समय में बिट्स पिलानी नंबर वन कॉलेज में आता है आदित्य बिरला ग्रुप का नेटवर्क 9.6 बिलीयन डॉलर से भी जाता है उनके किए गए सभी कार्यों की वजह से उन्हें 2004 में वर्ल्ड इकोनामिक फोरम ने यंग ग्लोबल लीडर्स चुना 2005 में बिजनेस टुडे द्वारा यंगेस्ट सीईओ के लिए नॉमिनेट किया गया और उन्हें इकोनॉमिक्स टाइम के the business leader of the year से सम्मानित किया गया और उसी साल उन्हें India ke businessman of the year खिताब से नवाजा गया यह फक्त ऐतिहासिक था क्योंकि किसी भी कंपनी के सीईओ को यह दोनों पुरस्कार एक ही साल में किसी कंपनी के सीईओ ने अपने नाम नहीं किए थे Kumar mangalam Birla के पर्सनल लाइफ के बात करें तो इनकी शादी नीरजा कासलीवाल से हुई जो बिजनेसमैन शंभू कासलीवाल की बेटी है इन दोनों के तीन बच्चे हैं दो बेटियां और बेटा है अनन्या और asvaitesha बिल्ला और बेटे का नाम आर्यमन बिरला है आज उनकी कंपनी आसमान की बुलंदियों को छू रही है उसका सारा श्रेया कुमारमंगलम को ही जाता है अंत में कुमारमंगलम द्वारा कही और अपने जीवन में अप्लाई की हुई एक बात अगर आप अपने लाइफ में फेल नहीं हो रहे हो तो इसका मतलब है आप अपनी जिंदगी में रिस्क लेने से डर रहे हो………. हमें अपनी जिंदगी में अपने भाषण को फॉलो करना चाहिए क्योंकि वही एक ऐसी चीज है जिसे हम दिल से फॉलो कर सकते हैं और दिल से की हुई मेहनत जिंदगी में जरूर रंग लाती है