Kartik Aaryan

बॉलीवुड इंडस्ट्री को अक्सर नेपोटिज़्म जैसे टॉपिक पर क्रिटिसाइज किया जाता है. बॉलीवुड में एक्टर बनने के लिए रोज़ कई लोग मुंबई आते हैं. पर बहुत कम लोग होते हैं जो अपनी विल पावर और डिटरमिनेशन से ये करके दिखाते हैं. शाहरुख खान अक्षय कुमार रणवीर सिंह जैसे कई स्टार्स हैं जिन्होंने बॉलीवुड में आकर अपनी पहचान अपने दम पर बनाई है और इस लिस्ट में आज एक और नाम जुड़ गया है चॉकलेटी बॉय ऑफ बॉलीवुड कार्तिक आर्यन.
कार्तिक आर्यन का  janam 22 नवंबर 1990 को ग्वालियर में एक डॉक्टर family  के घर hua ,  वे biotechnology में Engineering की degree हासिल करने के लिए मुंबई चले गए; साथ ही actors बनने का सपना saath liye uski tarafh har din ek naya kadam badate gye .
Kehte hai na jahan chaha hoti hai wahan raha hoti hai है , बॉलीवुड में इतनी मेहनत करने के बाद फाइनली 2011 में कार्तिक आर्यन को मिली उनकी पहली बॉलीवुड फ़िल्म जिसका नाम था प्यार का पंचनामा - अपनी दमदार 5 मिनट के मोनोलॉग से वो लोगों के दिल में उतर गए थे...
 ग्वालिsयर जैसे छोटे से शहर से आने वाले कार्तिक का सफर मुंबई में काफी संघर्षपूर्ण रहा , ना कोई सपोर्ट न कोई जान पहचान अपने संघर्ष के दौरान कार्तिक आर्यन 12 लोगों के साथ एक कमरे में रहा करते थे और उनके लिए वे खाना भी बनाया करते थे ताकि कुछ ऊपरी आमदनी हो सके. कार्तिक आर्यन का असली नाम कार्तिक तिवारी हैं पर उन्होंने ही अपनी दूसरी फ़िल्म आकाशवाणी के बाद अपना नाम तिवारी से बदल के आर्यन रख लिया 12 पास आउट करने के बाद कार्तिक ने सोचा अगर उन्हें एक्टर बन गया तो उन्हें मुंबई तो जाना ही होगा तो उन्होंने अपनी फैमिली में  का बोलकर मुंबई की टी वी पटेल कॉलेज में एडमिशन लिया और साथ ही साथ अपने एक्टिंग करियर पर ध्यान देने लगे.
कार्तिक अपने सपने का पिटारा लिखी मुंबई तो आ गए और यहाँ आके उन्हें एक्टिंग स्कूल में एडमिशन लेना मुश्किल हो रहा था क्योंकि फीस काफी ज्यादा थी इसके लिए कार्य नहीं सोशल मीडिया का साथ लिया और ऑनलाइन कास्टिंग कॉल्स को देखने लगे और वहाँ जाके ऑडिशन देने लगे . अपनी इतनी मेहनत के बाद फाइनली कार्तिक को अंधेरी में एक क्रिएटिंग करेक्ट इन्स्टिट्यूट में एडमिशन मिल गया और वहाँ पे उनको ये एडमिशन उनकी लुक्स और उनकी एक्टिंग की वजह से मिला.
कार्तिक आर्यन की जिंदगी में जैसी दिक्कतें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहीं थीं पर उन्हें क्या पता था की एक बहुत बड़ी खुशखबरी उनका इंतजार कर रही है . कॉलेज का जब लास्ट एग्जाम था उसी दिन कार्तिक को एक ऐड शूट ओर उनकी लाइफ चेंजिंग वो भी प्यार के पंचनामा का ऑफर आया. फिर क्या हमारी कार्तिक आर्यन जो कब से इस मौके का इंतजार कर रहे थे वो सब कुछ छोड़ के फ़िल्म शूट के ऑडिशन के लिए चले गए वहाँ जाके उनको रिसेप्शन फेस करना पड़ा . कुछ समय बाद उसी फ़िल्म के लिए उन्हें दोबारा ऑफर आया और अपनी इसी फ़िल्म से अपनी मोनोलॉग की वजह से वो एक्टिंग फील्ड के अंदर बहुत ही अच्छे से तारे के रूप में उभर के आये. 
फ़िल्म साइन करते ही कार्तिक ने सबसे पहले अपनी माँ को फ़ोन किया और उनको सारी बात बताई, बस क्या !! फिर तो माँ बाप का साथ और अपनी एक्टिंग के हुनर के साथ उन्हें आगे आकाशवाणी  , कांची , प्यार का पंचनामा , टू गेस्ट इन लंदन जैसी मूवीज़ में देखा गया . 
साल 2018 में रिलीज हुई सोनू के टीटू की स्वीटी से कार्तिक को रियल सक्सेस मिली , ये मूवी उनकी लाइफ का टर्निंग पॉइंट थी . कार्तिक आर्यन की सक्सेस और hardwork आज उन्हें इस मुकाम पर ले के क्या हाल ही की बात करें तो 2023 में कार्तिक आर्यन की कृति सैनन के साथ SHEHJADA  मूवी रिलीज होने वाली है और उस मूवी के लिए काफी ज्यादा चर्चे में हैं.