Andrew Carnegie

Author : Sunaina Sarkar


जो व्यक्ति अपने दिमाग को कंट्रोल कर सकता है वो व्यक्ति किसी भी चीज को प्राप्त कर सकता है जिसका वो असली हकदार है यह विचार है Andrew Carnegie के जिन्हें अमेरिका का स्टील किंग कहा जाता है बस यही नहीं इन्होंने अपनी संपत्ति का 90% बच्चों की शिक्षा के लिए दान में दी थी और यह उनके देश की डेवलपमेंट के लिए यह बहुत बड़ा योगदान साबित हुआ आइए जानते हैं |

एंड्रयू करनेगी 25 नवंबर 1835 स्कॉटलैंड में एक बहुत ही गरीब परिवार में हुआ था उस समय देश के हालात खराब थे और भुखमरी भी थी जिस वजह से एंड्रयू और उनके माता-पिता अमेरिका शिफ्ट हो गए और वहां पर उन्होंने 13 साल की उम्र में नौकरी करना शुरू कर दिया था जहां वह फैक्ट्री में काम करने वाले महिलाओं कि मदद किया करते थे इसके बाद उनहे टेलीग्राम मैसेंजर की नौकरी मिली एंड्रयू बहुत ही मेहनती थी हमेशा से वह पढ़ाई करना चाहते थे और जिंदगी में कुछ बनना चाहते थे उस वक्त में एक लाइब्रेरी थी जो काम करने वाले लोगों के लिए वीकेंड्स में खुला कर दी थी हर शनिवार इतवार वहां जाकर पढ़ाई करना शुरू किया और इसके बाद जल्द ही उन्हें व्रेस्टले मेनिया रेल रोड में सेक्रेटरी की नौकरी मिल गई यहां पर काम करने के दौरान ही उन्हें बहुत सी चीजें समझ आने लगी आपको बता दें कि एंड्रयू ने अपना पहला बिज़नस रेलरोड बिज़नेस से ही कई.... यह वह दौर था जब अमेरिका में युद्ध छेड़ने के कारण उन्हें युद्ध का सामान तैयार करने का मौका मिला जिससे उन्हें बहुत मुनाफा हुआ मुनाफे की रकम से उन्होंने स्टील रोलिंग की शुरुआत की और स्टील और आयल कम्पनीज में इन्वेस्टमेंट करना शुरू कर दिया और फिर एक वक्त ऐसा भी आया जब carnacle Steel corporation अपनी तरह की दुनिया की नंबर ओने कंपनी बन गई के बाद एंड्रो 1890 तक दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए थे और फिर कुछ समय बाद उन्होंने अपनी इस कंपनी से रिटायरमेंट ले ली और अपनी संपत्ति का 90% संपत्ति दान कर दी और कार्नेगी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के नाम से एक यूनिवर्सिटी बनाई गई समय में कार्नेजी मेल्लों यूनिवर्सिटी के नाम से जाना जाता है एंड्रयू ने अपने पूरे जीवन में बहुत मेहनत की थी और उनका अपने देश में क्या योगदान वरदान साबित हुआ उनके दिए योगदान ने अमेरिका को दुनिया का सबसे समृद्धि शादी देश बना दिया अंत में उनके कही हुई कुछ बातें..... किसी भी ऐसे व्यक्ति का अध्ययन करो जो एक स्थायी सफलता के लिए जाना जाता है और आप पाएंगे कि उसके पास एक एक निश्चित मेजर गोल है उसके पास इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए एक योगदान है वह इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए अपने विचारों और प्रयासों के प्रमुख हिस्से को समर्पित करता है|