Aman Gupta

Aman Gupta
Aman Gupta का जन्म 1984 में दिल्ली में हुआ था। पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट अमन ने स्कूली पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल और ग्रेजुएशन की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय से पूरी की है। बाद में हाईयर एजुकेशन के लिए वो केलॉग ग्रेजुएट स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, यूएसए चले गए। अमन की नेट वर्थ $95 मिलियन है।
अमन के पिता का नाम नीरज गुप्ता है और माता का नाम ज्योति कोचर गुप्ता है। उन्होंने प्रिया डागर से विवाह किया है और उनकी दो बेटियां हैं मिया गुप्ता और अदा गुप्ता।अमन गुप्ता ने मार्च 2003 में ' सिटी' से बतौर असिस्टेंट मैनेजर अपने करियर की शुरुआत की थी। उसके बाद उन्होंने एडवांस्ड टेलीमीडिया प्राइवेट लिमिटेड की सह-स्थापना की और 2005 से मार्च 2010 तक बतौर इसके सीईओ के रूप में काम किया। जून 2011 में अमन के जीवन ने एक नया मोड़ लिया और उन्होंने केएमपीजी में सीनियर मैनेजमेंट कसंल्टेंट के रूप में 2012 तक जॉब की। हाल ही में शार्क टैंक शो में आपने अमन को बतौर जज के रूप में देखा होगा।
2016 में अमन ने अपने सपने को उड़ान देने का काम किया और समीर मेहता के साथ मिलकर उन्होंने BoAt की स्थापना की और आज अमन गुप्ता boAt के CMO के रूप में काम कर रहे हैं।  boAt भारत की एक लीडिंग ऑडियो कंपनी है जो फैशनेबल ऑडियो प्रोडक्ट का कारोबार करती है। समार्ट वॉच और मोबाइल फोन एक्सेसरीज के ऑडियो-बेस्ड कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स को डिज़ाइन करता है। कंपनी का पहला प्रोडक्ट जो कि बोट का चार्जर और चार्जिंग केबल जोकि अमेजॉन पर बहुत ही ज्यादा बिकने वाला प्रोडक्ट बन गया इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक नए प्रोडक्ट अच्छी क्वालिटी के साथ कम रीजनल प्राइस के साथ कस्टमर को पहुंचाने का काम किया. इसके अलावा अमन ने कई कंपनियों के साथ इन्वेस्टमेंट किया है जैसे Shiprocket, 10club, Envision 

एक छोटे से सपने और बड़े इरादे को साथ लेकर अमन ने अपनी एक टीम बनाई और साथ ही मार्केटिंग में लोगों की जरूरत देखते हुए कि क्या लोगों की मांग है,उनको क्या चाहिए किस प्राइस पर लेना पसंद करेंगे और प्राइस की गुणवत्ता को किस तरह  से मेंटेन करना है अमन कहते हैं Give him what he needs he will take care of your''. उन्होंने यह समझा कि एक कस्टमर को क्या चाहिए और हमें उनको क्या क्या देना है 

यह सिद्धांत पर चलते हुए BoAt का बिजनेस शुरू किया Customer का ध्यान रखते हुए टेक्नोलॉजी अपग्रेड होती रही  और साथ ही खुद के ब्रांड को भी Upgrad करते हुए अपने को बदलते रहे। बोट की पंचलाइन ' यंग एंड वाइल्ड ' है। 
अमन एक वेल फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं घर वालों के कहने पर ही उन्होंने सीए ज्वाइन किया सीए कंप्लीट करने के बाद जॉब करी पर उनका मन जॉब में नहीं लगा जॉब छोड़ने के बाद अमन ने अपने पापा के साथ मिलकर बिजनेस स्टार्ट किया उन्होंने अपने पापा का एक्सपीरियंस और अपना एग्रेसन को साथ लेकर एक बिजनेस स्टार्ट किया काम अच्छा चला। 
यहां हम आपको अमन का एक बिजनेस एक्सपीरियंस शेयर करना चाहेंगे जब अमन ने अपना काम शुरू किया और एक कस्टमर को कुछ सेलिंग करने के लिए कॉल की तो कस्टमर का रूड  बिहेवियर था और उन्हें 2 घंटे बाद कॉल करने को कहा. 

अमन ने भी ठीक 2 घंटे बाद कॉल की परंतु फिर दोबारा कस्टमर ने उन्हें शाम को कॉल करने के लिए कहा यह सुनकर अमन का बिहेवियर चेंज हुआ और उन्होंने गुस्से से फोन फेंक दिया यह सब उनके पापा देख रहे थे तब उन्होंने अमन को एक एडवाइज दी और कहा वेलकम टू सेल्स यह उनकी लाइफ का फर्स्ट lesson था जो कि काम में इगो नहीं होना चाहिए अमन हर इंटरनल को कहते हैं कि कोई भी काम शुरू करने से पहले रिजेक्शन बहुत मिलते हैं इनको इनकी लाइफ में बहुत रिजेक्शन मिले और उससे उन्होंने आगे बढ़ने के लिए नई सोच और आगे बढ़ने का जज्बा मिलता रहा और आज वोट इंडिया का बहुत बड़ा ब्रांड बन चुका है.