Alakh Pandey

Author: Zeba


हम सब ने आज तक सब्जीवाला समोसे वाला चायवाला सुनाएं लेकिन क्या आपने कभी फिजिक्स वाला के बारे में सुनाएं जहां से हम बात करेंगे अल्ख पांडे की फिजिक्स वाला के नाम से फेमस है जो भी स्टूडेंट मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे हैं और वह लोग ऑनलाइन क्लासेस लेना पसंद करते हैं अलख पांडे को इंडिया से लेकर दुनियाभर में फिजिक्स और केमिस्ट्री को बेहतरीन लफ्जों में समझाने के लिए जाने जाते हैं और आज लाखो लोगो को इनके पढ़ाने का तरीका बेहद पसंद आता है हिंदी कंपनी आई हूं कि उनके एजुकेशन स्टार्टअप को हाल ही में यूनिकॉर्न का दर्जा मिला सभी स्टूडेंट्स को हिंदी पढ़ाने का तरीका पसंद आता है इसी वजह से आज सब जगह फिजिक्स वाला की ही चर्चा होती है अलग पांडे की कंपनी आज देश की 1०1 वी यूनिकॉर्न कंपनी बन चुकी है ऐसी पहली आईटी कंपनी होगी जिसे सीरीज ए फंडिंग के जरिए ही आज यूनिकॉर्न कंपनियों में शामिल होने का मौका मिला फलक को शुरू से पढ़ना बहुत पसंद था जिसे उन्होंने अपनी लाइफ का मकसद बना लिया पलक का जन्म इलाहाबाद में हुआ था और उनके घर की स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी और एक समय ऐसा भी आया उनके मां-बाप को दोनों बच्चों को पढ़ाने के लिए अपना घर भेजना पड़ा लेकिन इन परिस्थितियों में भी अलख पांडे शुरू से ही पढ़ाई में बहुत अच्छे थे इनकी स्कूलिंग इलाहाबाद से हुई और इनके अपने हाईस्कूल में 90% मार्क्स और ट्वेल्थ में 93.5% मार्क्स आए अपने घर की आर्थिक स्थिति को देखते हुए उन्होंने स्कूल के समय से ही छोटे बच्चों को पढ़ाना शुरू कर दिया कुछ समय बाद अलख नीट कोचिंग सेंटर में ₹3000 महीना में पढ़ाना शुरू किया उन्हें टीचिंग में बेहद दिलचस्पी थी और बच्चों को पढ़ाते पढ़ाते उन्हें टीचिंग के साथ और भी ज्यादा लगाव हो गया इसी वजह से उन्होंने टीचिंग को आगे चल कर अपना करियर बना लिया लेकिन इसके साथ उन्होंने एक चीज का ख्याल रखा क्यों अपनी एजुकेशन को ऐसा रखें जिससे ज्यादा से ज्यादा बच्चों को उनसे फायदा हो Alakh Pandey ने एक इंटरव्यू में कहा की उन्हें एक्टिंग में काफी इंट्रेस्ट था लेकिन उनकी घर की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी जिससे वो अपने शौक पूरे कर सकते एक समय पर टूशन पढ़ना उनकी मजबूरी थी लेकिन आज ये उनका शौक और उनका पैशन बना हुआ है उनका कहना है की आज उन्हें टीचिंग में ही मज़ा आता है। अलख पांडे ने 12 TH  के बाद इंजीनियरिंग में एडमिशन लिया इसके लिए उनके पिता ने लोन लेना पड़ा हालांकि वो अपनी इंजीनियरिंग का कोर्स को पूरा नहीं कर पाए और तीसरे ही साल में अपनी पढ़ाई छोड़ इलाहाबाद जा कर कोचिंग में फिजिक्स पढ़ाने लगे जिससे वो अपना खर्चा चलाते थे उस दौरान उन्हें किसी कोचिंग इंस्टीट्यूट में एडमिशन नहीं मिला क्योंकि वह कोचिंग की उतनी ज्यादा फीस अफोर्ड नहीं कर सकते थे उनकी पढ़ाई से इंप्रेस होकर कोचिंग के फाउंडर ने उन्हें यूट्यूब चैनल शुरू करने की सलाह दी जिसके बाद साल 2015 में फिजिक्स वाला नाम से अपने यूट्यूब चैनल शुरू किया शुरुआत में उन्हें कुछ खास सफलता नहीं मिली इसके बावजूद भी वो लगातार कोशिश करते रहे फिर साल 2017 में उन्होंने पूरी तरह से यूट्यूब पर स्टूडेंट्स को पढ़ाना शुरू किया इसमें उनके साथ आईआईटी बीएचयू से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल किए हुए प्रतीक महेश्वरी पढ़ाने लगे जिस समय सारी दुनिया में कोरोनावायरस का कहर फैला हुआ था जिसकी वजह से लॉकडाउन में नीट और चीन जैसे एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को इसे बहुत ज्यादा बेनिफिट हुआ और धीरे-धीरे करके यूट्यूब चैनल सभी स्टूडेंट्स के बीच में फेमस होने लगा इसी साल अलख पांडे ने प्रतिक महेश्वरी के साथ मिलकर फिजिक्स वाला प्राइवेट लिमिटेड के रूप में बताएं एक कंपनी रजिस्टर करवायी वह अक्सर कहते हैं उनकी कंपनी के सक्सेस के पीछे उनके स्टूडेंट्स का हाथ है क्योंकि अभी तक जो भी स्टूडेंट उन्हें एडवाइस दे रहे हैं वह उन्हें पूरे करने की कोशिश में लगे है ऐसा करने से उनका चैनल दिन-ब-दिन बेहतर होता जा रहा है और वह आज सभी स्टूडेंट की जरूरतों के हिसाब से अपने पढ़ाने के तरीके और बातों मैं बदलाव कर रहे हैं स्टूडेंट की डिमांड को समझते हुए अलख पांडे ने एक ऐप भी लॉन्च किया इनके चैनल की पॉपुलर ही इतनी थी कम से कम 5000000 से भी ऊपर लोगों ने इस एप्लीकेशन को डाउनलोड किया इस पापुलैरिटी का यह नतीजा था कि कोचिंग वर्ल्ड में यह सबसे फेमस कंपनी में से एक ने बढ़ते कंपटीशन के चलती अलख पांडे को 75 करोड़ सालाना पैकेज का ऑफर किया जिसे उन्होंने मना कर दिया जहां एक तरफ अनअकैडमी और byju'sलाखों रुपए के पैकेज में तैयारी करवा रहे हैं वही फिजिक्स वाला सिर्फ ₹999 पैकेज में स्टूडेंट्स को पूरी तैयारी करवा रहा है इसी के चलते उन्होंने अलख को यह ऑफर दिया था जिसे उन्होंने ठुकरा दिया उनका मानना है कि उनका उद्देश्य देश के उन वंचित समुदाय के स्टूडेंटस तक सुविधा पहुंचाना है जिन्हें आर्थिक तंगी के चलते तैयारी करने का अवसर नहीं मिल पाता है आज के टाइम में अलग पांडे की कंपनी उन सक्सेसफुल स्टार्ट कंपनियों में से जो प्रेजेंट में सिक्स मिलियन से भी ज्यादा स्टूडेंट्स, 1500 से ज्यादा टीचर्स और 350 करोड़ रुपए की रेवेन्यू वाली एजुकेशन स्टार्टअप में शामिल है अलख पांडे अपने इस पैसे का इस्तेमाल ब्रांडिंग और ज्यादा से ज्यादा फिजिक्स वाला ऑफलाइन क्लासेस खोलने इस्तेमाल करते हैं