Ajay Pal Singh Banga

AJAY PAL SINGH BANGA
मास्टर कार्ड की प्रसिद्धि बढ़ाने में सबसे बड़ा हाथी Ajay pal Singh banga का है. इनका जन्म 10 नवंबर 1959 (उनसठ) पुणे में सिख परिवार में हुआ. उनके पिता हरभजन सिंह बंगा लेफ्टिनेंट जनरल के पद पर रहे हैं ईनकी माता का नाम जसवंत बंगा है. इनके भाई मणमिंदर सिंह बंदा ने भी कई बड़ी कंपनियों में काम करके भारत का नाम रोशन किया इन्होंने 33 सालों तक यूनिलीवर के साथ हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड के चेयरमैन और सीईओ के तौर पर कंपनी का कार्यभार संभाला है. अजय पाल singh बंगा बताते हैं कि उनके परिवार में बचपन से ही बच्चों में संस्कार ऐसे डाले जाते हैं जिससे वह अपने जिंदगी के गोल बड़े बनाएं रखना ही नहीं बल्कि अपने गोल तक पहुंचने के रास्तों में अपनी पूरी लगन और मेहनत से काम करके आगे बढ़े. अजयपाल जी ने शिमला से अपनी पढ़ाई पूरी की और दिल्ली के college St Stephen से BA honors economics में अपने graduation पूरी की और अपनी masters IIM Ahmedabad से की. पढाई पूरी करने के बाद उनकी पहली नौकरी उन्होंने nestlé company से शुरु की जहां पर उन्होंने तकरीबन 13 साल काम किया इसके बाद वह जुड़े PepsiCo के साथ और सह साल 2010 में उन्होंने मास्टर कार्ड कंपनी में president or CO का कार्य भार संभाला. अजयपाल सिंह bangaको उनके किए गए सभी कार्यों के लिए साल 2015 में उन्हें US के PRESIDENT Barack Obama के द्वारा व्यापार नीति के सलाहकार के तौर पर चुने गए. अजय पाल सिंह बंगा us India council के तौर पर भी चुने गए जिसमें वह उन कंपनी को represent करते थे जिन्होंने इंडिया में investment की है और पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन करने के लिए 2016 में पद्मश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है और फीर साल 2020 में National chamber of commerce के चेयरमैन बने. और एक सीख अजय पाल सिंह बंगा जिसे हमें सीखने को मिली है वह है कि अपनी जिंदगी में कहां पहुंचना चाहते हो वह गोल सेट करो और उस तक पहुंचने की पूरी लगन और ईमानदारी के साथ कोशिश करो अगर रास्ते में थक जाते हो तो आराम करना चाहिए quit नहीं करना चाहिए....उन्होंने अपने कार्यों से दूसरे देश में भारत का नाम गर्व से ऊंचा किया है.